22 APR 2025
Credit: Instagram
लेजेंडरी एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल हालिया रिलीज फिल्म लॉगआउट में नजर आए. इसमें उनके काम को पसंद भी किया जा रहा है.
एक इंटरव्यू में बाबिल ने पिता इरफान खान की मौत का फायदा उठाकर अपने करियर को आगे बढ़ाने के आरोपों का जवाब दिया.
लल्लनटॉप संग बातचीत में बाबिल ने बताया कैस पिता की मौत के बाद अचानक वो लाइमलाइट में आ गए थे. जबकि वो इसके लिए तैयार नहीं थे.
वो कहते हैं- जब बाबा का निधन हुआ, अचानक सबका ध्यान मेरी तरफ आ गया. मैं उसके लिए तैयार नहीं था.
लेकिन एक पल ऐसा था जो मेरे दिल में रह गया. जब बाबा के पार्थिव शरीर को अस्पताल से अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा था, तो सड़कों पर फैंस की भीड़ जमा थी.
जबकि उस दौरान कोविड था. किसी ने इस बीमारी की परवाह नहीं की. वो बस बाबा को अंतिम विदाई देना चाहते थे. वे रो रहे थे. मुझे ये बहुत रियल लगा.
मुझे उस पल एहसास हुआ कि मेरा दुख सिर्फ मेरा नहीं था, बल्कि उन लाखों लोगों का भी था, जो मेरे पिता से प्यार करते थे.
बाबिल ने बताया लोगों का ये प्यार देख उन्होंने पिता की यादें सोशल मीडिया पर शेयर करनी शुरू कीं. ताकि वो अपने पिता को उन सभी के दिलों में जिंदा रख सकें.
लेकिन कई ने उनपर सवाल उठाए. एक्टर ने कहा- कुछ लोगों ने कहा कि मैं अपने पिता की मौत का इस्तेमाल अपने एक्टिंग करियर को शुरू करने के लिए कर रहा हूं.
''अगर ऐसा होता, तो मैं आज भी ऑडिशन नहीं दे रहा होता. मैं प्यार बांट रहा था क्योंकि हम सब पर लोगों का इतना प्यार बरसा था. मैं उस प्यार को सम्मान दे रहा था.''