4 साल से शोबिज में एक्टर, हुआ पछतावा? बोला- बहुत दर्द और घबराहट...

26 Apr 2025

Credit: Babil Khan

साल 2022 में एक्टर बाबिल खान ने फिल्म 'कला' से डेब्यू किया था. तृप्ति डिमरी के अपोजिट ये नजर आए थे. फिल्म को काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था. 

बाबिल को हुआ पछतावा?

बाबिल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें शोबिज का हिस्सा बने 3 साल हो गए हैं. बतौर न्यूकमर जब वो आए थे तो वो काफी एक्साइटेड थे, लेकिन पिछले 3 सालों में वो काफी सीरियस हो चुके हैं. 

बाबिल ने कहा- हम पब्लिक स्पेस में हैं. सारी स्पॉटलाइट हम पर होती है. जब आप नजरों में आने लगते हैं और आप काम नहीं कर रहे होते हैं तो लोग आपको ताने देने लगते हैं कि आप अभी तक यहीं हो.

"मैंने जो भी काम किया, लेकिन बतौर इंसान आगे बढ़ा हूं. हर दिन मेरी सच्चाई बदली है, मैंने कुछ नया करने की कोशिश की है. 4 साल आप एक ही जैसे इंसान नहीं रह सकते हैं."

"आने वाले 4 साल में भी आप वो इंसान नहीं होंगे जो मैं अभी हूं. मैं कुछ और होने वाला हूं. मुझे नहीं पता कि मैं कहां जा रहा हूं, लेकिन इतना जरूर पता है कि मैं ट्राय कर रहा हूं."

"मैंने इंडस्ट्री में कदम रखा था दिल खोलकर और बांहें फैलाकर. पर इसने मुझे बतौर इंसान पूरी तरह तोड़ दिया है. बुरा लगता है. काफी दर्द होता है और घबराहट भी."

"एक चीज है जो मेरे अंदर अबतक है वो है मेरी प्रायॉरिटीज और वैल्यूज जो नहीं बदले हैं. और आगे मैं इन्हें बदलना भी नहीं चाहता हूं."