सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद हाल ही में फैशन डिजाइनर्स अबू जानी संदीप खोसला की पार्टी में पहुंचीं.
अंबानी- बच्चन के फेवरेट डिजाइनर्स ने अपना नया कलेक्शन लॉन्च किया है.
इसी पार्टी में जब उर्फी अपने अंदाज में पहुंचीं तो हर कोई उन्हें देखकर हैरान रह गया.
गोल्डन- रेड डायमंड्स से बना बड़ा सा सिर का ताज, रेड- मजेंटा स्कर्ट और ट्रांसपेरेंट ब्लाउज में हमेशा की तरह अतरंगी लगीं.
इनके बाद एंट्री हुई दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान की.
बाबिल, मल्टीकलर ड्रेस के साथ ब्लैक ब्लेजर पहनकर पहुंचे.
और उन्हें उर्फी का हेडगियर इतना अच्छा लगा कि मस्ती- मजाक में उन्होंने उसे तोड़ दिया.
उर्फी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह टूटे हुए हेडगियर को दिखाती नजर आ रही हैं.
साथ में यह भी बताती दिख रही हैं कि बाबिल उनसे जलन महसूस कर रहे थे, तभी उन्होंने उनका हेडगियर तोड़ दिया.
वैसे यह वीडियो उर्फी ने मजाक में पोस्ट किया है. बाबिल को उर्फी बहुत पसंद करती हैं. उनके काम की सराहना करती रही हैं.