बाबा सिद्दीकी ने हर साल की तरह इस साल भी ग्रैंड इफ्तार पार्टी होस्ट की. इफ्तार पार्टी में बॉलीवुड और टीवी की कई हस्तियां पहुंचीं.
इफ्तार पार्टी में सेलेब्स शानदार लुक में दिखाई दिए. लेकिन कुछ स्टार्स उनके ड्रेसिंग सेंस की वजह से हेटर्स के निशाने पर आ गए हैं.
अरबाज खान की एक्स गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी इफ्तार पार्टी में रिवीलिंग ब्लाउज और लहंगे में नजर आईं. वो इस लुक में गॉर्जियस लगीं.
लेकिन इफ्तार पार्टी में डीप नेकलाइन रिवीलिंग ब्लाउज पहनने पर कई यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
(Video Credit-Viral Bhayani)
एक यूजर ने लिखा- ये इफ्तार पार्टी है, ग्लैमर शो नहीं. दूसरे ने लिखा- इफ्तार में तो तमीज वाले कपड़े पहन लो. ग्लैमर नाइट नहीं है.
एक और यूजर ने लिखा- बहुत घटिया ड्रेस है, थोड़ी तो शर्म कर लो.
Pic Credit: Getty Imagesवहीं, पलक तिवारी भी रिवीलिंग ब्लैक लहंगा-चोली पहनकर इफ्तार पार्टी में पहुंचीं, पलक का लुक देखकर भी कई लोग भड़क गए.
पलक के लिए एक यूजर ने लिखा- यहां किसी सॉन्ग की शूटिंग नहीं है.
Pic Credit: Getty Imagesएक और यूजर ने लिखा- हर जगह एक्सपोज नहीं करना चाहिए. रमजान का लिहाज करो. वैसे आपकी क्या राय है एक्ट्रेसेस के लुक के बारे में?
Pic Credit: Getty Images