'अंदर से सिस्टम खराब था...', शेफाली की मौत पर बोले योग गुरु रामदेव, होने लगी चर्चा

3 JULY 2025

Credit: Instagram

एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की मौत के बाद से ही ब्यूटी इंजेक्शन्स को लेकर अलग डिबेट शुरू हो गई है. इस बहस में बाबा रामदेव भी कूद पड़े. लेकिन उन्होंने जो कहा उस पर उनकी खूब किरकिरी भी हो गई.

फंस गए रामदेव

दरअसल, NDTV से बाबा रामदेव ने अन-नेचुरल ब्यूटी ट्रीटमेंट्स को इसका जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि इंसान की उम्र 150 से 200 साल तक हो सकती है. उसे अपने ऊपर इतना जोर नहीं डालना चाहिए.

रामदेव बोले- आज इंसान अपने दिमाग, दिल, आंखों और लीवर पर इतना बोझ डाल चुका है कि जो खाना 100 साल में खाया जाना चाहिए, वो 25 साल में ही खा जा रहा है.

इंसान खुद को संभालना नहीं जानता. अगर आप सही तरीके से जीवन जिएं तो 100 साल की उम्र तक बूढ़े नहीं होते. खाने में अनुशासन और सही जीवनशैली बहुत जरूरी है.

उन्होंने आगे कहा कि बॉडी का हार्डवेयर तो ठीक था, लेकिन सॉफ्टवेयर खराब था. लक्षण तो ठीक थे, लेकिन सिस्टम अंदर से खराब हो चुका था.

रामदेव ने साथ ही अपनी मिसाल देते हुए कहा कि- इंसान को अपने जीवन से पूरी तरह संतुष्ट होना चाहिए. उसका खाना, सोच और शरीर सब संतुलित होने चाहिए.

हमारे शरीर की हर कोशिका की एक नेचुरल उम्र होती है. जब आप उसमें छेड़छाड़ करते हैं, तो अंदरूनी गड़बड़ियां शुरू होती हैं, जैसे कि हार्ट अटैक. 

अगर इंसान अपनी असली प्रकृति, अपने डीएनए से जुड़ा रहे, तो वो स्वस्थ रहता है. दिखने और असलियत में होने में बहुत फर्क होता है. 

शेफाली की मौत के बाद बाबा रामदेव के दिया ऐसा बयान यूजर्स को रास नहीं आ रहा है. हर कोई उनसे नाराजगी जताते हुए कह रहा है कि ये बहुत असंवेदनशील है.