16 MAR 2025
Credit: Instagram
बाजीगर फिल्म भले ही हिट थी लेकिन इसमें विक्की मल्होत्रा का किरदार निभाने वाले शाहरुख खान के दोस्त एक्टर आदि ईरानी को काफी बुरे दौर का सामना करना पड़ा है.
आदि ने बताया कि वो अक्सर उधार लेकर ऑडिशन देने जाते थे. उनके पास बेटी को दूध पिलाने तक के लिए पैसे नहीं होते थे.
फिल्मी तंत्र से आदि बोले- मेरी पहली बेटी साल 1995 में पैदा हुई थी और उस समय दूध की कीमत 5 रुपये थी और कभी-कभी मेरे पास इतने पैसे भी नहीं होते थे.
मुझे हर दिन शहर में जाकर लोगों से नौकरी और रोल के लिए मिलना पड़ता था और इसके लिए मैंने अपने दोस्त का स्कूटर उधार लेता था.
कभी-कभी मेरे पास पेट्रोल टैंक भरने के लिए भी पैसे नहीं होते थे. मैं अपने घर से बस स्टॉप तक पैदल जाता था, जब मैं पेट्रोल नहीं खरीद पाता था.
लोग मुझसे पूछते थे कि तुम बस स्टॉप पर क्या कर रहे हो? और मैं झूठ बोलता था कि मैं बस अपने दोस्त का इंतजार कर रहा हूं. वो कहते थे कि तुम्हें बस में सफर करने की क्या जरूरत है? और फिर मैं चुपके से घर चला जाता था.
आदि ने ये भी बताया कि उनके घर में फोन नहीं था, और उनके लिए कोई भी मैसेज या कॉल आती थी, तो वो नजदीकी पीसीओ पर जाकर बात करते थे. वो हर मैसेज के लिए फोन बूथ वाले को एक रुपया देते थे.
ये पूछे जाने पर कि क्या बहन अरुणा ईरानी को उनकी सिचुएशन के बारे में पता था? तो वो बोले कि मेरी बहन को मेरी स्थिति के बारे में पता था और उसने कई बार मदद की पेशकश की, लेकिन मैंने मना कर दिया.
मैं उसका भाई हूं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि वो सारी जिंदगी मेरी देखभाल करेगी. ये मेरा अपना स्ट्रगल था, और इसके अलावा, उसे अपना परिवार भी संभालना था.