'बालवीर 3' फेम एक्ट्रेस अनुपमा कुवर ने अपनी एक्टिंग और ग्लैमरस अंदाज से फैंस का दिल तो जीत लिया, लेकिन उनके लिए ये जर्नी बिल्कुल आसान नहीं रही.
एक्ट्रेस ने अब शोबिज की पोल खोली है. एक्ट्रेस ने बताया कि जब वो एक दशक पहले मुंबई आई थीं तो लोगों ने उन्हें अनुपमा नाम बदलकर मरीना रखने को कहा था.
एक्ट्रेस को कई बार रिजेक्शन का सामना भी करना पड़ा, जिसकी वजह से उन्होंने अपना कॉन्फिडेंस खो दिया था.
Pic Credit: Getty Imagesअनुपमा ने कहा- इंडस्ट्री में फिट होने की लड़ाई ने मुझपर गहरा असर डाला. मेरी बॉडी टाइप और गोरे रंग की वजह से मुझे रिजेक्ट कर दिया जाता था.
'जहां लोग गोरे रंग के पीछे भागते हैं, वहां मेरे लुक की वजह से मैंने अलग ही चीज एक्सपीरियंस की. मैं जब ऑडिशन देने जाती थी, तो लोग मुझे सर्जरी कराने की सलाह देते थे.'
Pic Credit: Getty Imagesएक्ट्रेस ने कहा- मुझे सर्जरी से परेशानी नहीं है, लेकिन मैं नहीं चाहती कि कोई मुझपर किसी चीज को लेकर प्रेशर डाले.
एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने शोबिज में फिट होने के लिए अपना नाम अनुपमा से बदलकर मरीना कर लिया था, लेकिन इससे उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ.
Pic Credit: Getty Imagesएक्ट्रेस ने कहा कि एक साल पहले उन्होंने फिर से अपना नाम अनुपमा रख लिया, जिसके बाद उन्हें बालवीर शो मिला.
Pic Credit: Getty Imagesएक्ट्रेस को इस बात की खुशी है कि उन्होंने हार नहीं मानी.
Pic Credit: Getty Images