dev 2ITG 1740401415783

नेपाल का दामाद बनेगा 'बाल वीर' फेम एक्टर, शादी का जश्न शुरू, दुल्हन से लगवाई मेहंदी 

AT SVG latest 1

25 FEB

Credit: Instagram

dev 8ITG 1740401423973

बाल वीर फेम एक्टर देव जोशी दूल्हा बनने वाले हैं. इसी साल जनवरी में उनकी सगाई हुई थी.

देव की हुई मेहंदी

dev 10ITG 1740401427139

उनकी शादी के फंक्शंस शुरू हो गए हैं. नेपाल में ये ग्रैंड वेडिंग हो रही है. उनकी दुल्हन का नाम आरती है.

dev 3ITG 1740401417175

कपल की मेहंदी हो चुकी है. एक्टर ने मेहंदी की तस्वीरें शेयर की हैं. नेपाल में ये फंक्शन हुआ था. सबने खूब मस्ती की.

dev 1ITG 1740401414422

ऑलिव ग्रीन सूट में देव की दुल्हन आरती स्टनिंग लगीं. उन्होंने अपनी मेहंदी फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीरें शेयर की हैं.

dev 9ITG 1740401425364

देव ने अपनी लेडी लव आरती से हाथ पर मेहंदी लगवाई है. आरती ने उनके हाथ पर 'देव आरती' लिखकर हार्ट बनाया है.

dev 4ITG 1740401418533

देव की बारात नेपाल पहुंच चुकी है. धूमधाम से शादी होने वाली है. सारी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.

dev 7ITG 1740401422620

एक्टर ने नेपाल के कामाख्या मंदिर में सगाई की थी. फैंस कपल को दूल्हा-दुल्हन बनते देखने के लिए एक्साइेड हैं.

dev joshi 6ITG 1738839210804

देव ने सीरियल महिमा शनिदेव की, काशी जैसे शोज किए. मगर पहचान बालवीर शो से मिली. वो इस शो के चारों सीजन्स में दिखे हैं.