43 के प्रभास बनेंगे दूल्हा, 11 साल छोटी एक्ट्रेस संग होगी सगाई? जानें सच
कृति संग सगाई करेंगे प्रभास?
बाहुबली स्टार प्रभास की लव लाइफ को लेकर बड़ी न्यूज सामने आ रही है. सुनने में आया है एक्टर की जल्द सगाई होने वाली है.
Pic Credit: urf7i/instagram
जी हां, आपने सही सुना. अटकलें हैं प्रभास और कृति सेनन डेट कर रहे हैं. दोनों अगले हफ्ते मालदीव में सगाई करने वाले हैं.
लेकिन... इससे पहले आप सुपर एक्साइटेड हों, बता दें एक्टर की कृति संग सगाई की खबरें गलत हैं. प्रभास-कृति की टीम ने सगाई की खबरों को गलत बताया है.
प्रभास के करीबी का कहना है कृति और वे दोनों दोस्त हैं. सगाई की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है.
एक्टर से जुड़े सूत्र के मुताबिक, प्रभास की कृति संग सगाई की बात किसी शख्स की कल्पना है. दोनों को-एक्टर्स हैं. इसके अलावा उनके रिश्ते को लेकर कही गई बातें सच नहीं हैं.
ये पहली बार नहीं है जब प्रभास का नाम कृति सेनन से जुड़ा हो. दोनों के शादी करने की भी खबरें आई थीं.
प्रभास और कृति दोनों फिल्म आदिपुरुष में साथ नजर आने वाले हैं. पर्दे पर पहली बार दोनों की जोड़ी बनेगी.
फिल्म का जब अयोध्या में टीजर रिलीज हुआ था, तब दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री ने लोगों का दिल जीत लिया था.
प्रभास और कृति के अफेयर का सच पता नहीं क्या है, लेकिन इसकी वजह से उनकी मूवी को जरूर पब्लिसिटी मिल रही है.