24 April, 2023 Photos: Instagram

41 साल की एक्ट्रेस के अफेयर्स हैं सबसे बड़ी मिस्ट्री, 'शादी' पर हुआ बड़ा तमाशा

अनुष्का के लव अफेयर्स

शोबिज इंडस्ट्री में एक्टर्स का एक-दूजे संग नाम जुड़ना आम बात है. 41 साल की अनुष्का शेट्टी भी इससे अछूती नहीं रहीं.

उनका नाम हर दूसरे को-स्टार संग जुड़ा.  प्रभास, नागार्जुन, नागा चैतन्य, कृष Jagarlamudi, गोपीचंद, राहुल द्रविड समेत दो बिजनेसमैन संग उनका नाम जोड़ा गया. 

किसी भी एक्टर संग रिलेशनशिप को एक्ट्रेस ने कभी कंफर्म नहीं किया. प्रभास संग उनकी रूमर्ड शादी ने तो देशभर में ड्रामा क्रिएट किया. 

बाहुबली की रिलीज के बाद प्रभास और अनुष्का के अफेयर की खबरें उड़ीं. फैंस दोनों की शादी कराने पर ऐसा जुटे कि आए दिन वेडिंग की खबरें हेडलाइंस में बनी रहती थीं.

दोनों अगर साथ दिख जाएं तो फैंस के लिए बड़ी ट्रीट होती थी. प्रभास और अनुष्का ने अफेयर होने से हमेशा ही इनकार किया और एक-दूसरे को अच्छा दोस्त बताया.

सालों बाद आज प्रभास और अनुष्का को लिंक करना लोगों ने बंद कर दिया है. दोनों अपनी फिल्मों में बिजी हैं.

एक्ट्रेस ने राहुल द्रविड को अपना क्रश बताया था. तभी से लोग दोनों का नाम जोड़ने लगे थे. कहना पड़ेगा अनुष्का के अफेयर्स सबसे बड़ी मिस्ट्री बनकर रहे.

41 साल की उम्र में फिलहाल अनुष्का कुंवारी हैं. उनके रिलेशनशिप को लेकर आजकल कोई रूमर्स नहीं हैं. 

एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को सीक्रेट रखती हैं. देखना होगा कब अनुष्का लाइफ में सेटल हाउन होती हैं.