जन्म के एक महीने बाद हुई बेटे की मौत, दर्द में सिंगर, स्वामी प्रेमानंद की ली शरण

26  जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

फेमस सिंगर बी प्राक यानी प्रतीक बचन के दूसरे बेटे की मौत जन्म के एक महीने बाद ही हो गई थी. 

एक साल पहले हुई थी मौत

हालांकि ये हादसा एक साल पहले हुआ था, लेकिन सिंगर और उनकी पत्नी मीरा को आज भी इस दर्द का एहसास है. 

यही वजह है कि वो महाराज प्रेमानंद की शरण में जा पहुंचे और उनसे इस बारे में बात की. उनसे अपना दुख बांटा.

बी प्राक और उनकी पत्नी ने महाराज से पूछा- एक मां 9 महीने बच्चे को अपनी कोख में रखती है और पैदा करती है. 

वो बच्चा दुनिया में आकर सांस ना ले, क्या वो इस दुनिया के लिए नहीं था? महाराज जी आप इस बात पर प्रकाश डालें.

महाराज ने कहा- जो विधान है, उसे आप नहीं बदल सकते. कोई पैदा होते मर जाता है, कोई 100 वर्ष जीता है. लेकिन जब तक हैं तब राम हरि उच्चारण कर लें.

'आपको लगता है उस बालक ने क्या पाप किया है. वो बालक नहीं है, उसे नया कपड़ा मिला है. वो अनेक कर्मों को करते हुए अपनी शुभ और अशुभ की पोटली लिए घूम रहा है.'

'उसे हर बार एक नया अवसर मिलता है. उसका संयोग बना था, लेकिन हमारे कर्म इतने नीच थे कि मां के गर्भ से बाहर ही नहीं निकल पाए. तो चलो अब दूसरी मां को स्वीकार करो.'

बी प्राक महाराज के उपदेशों से इतने खुश हुए कि उन्होंने कहा- जिसे भगवान ही मिल गए, वो क्या इच्छा करेगा. 

इसके बाद उन्होंने महाराज के चरणों में झुककर आशीर्वाद लिया. साथ ही पत्नी भी नमन करती दिखीं. 

इसी साल जनवरी में एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और विराट कोहली भी अपनी बेटी वामिका के साथ महाराज प्रेमानंद के दर्शन के लिए पहुंचे थे. 

बी प्राक और पत्नी मीरा का एक बेटा है- अदाब बचन. छोटे बेटे फजा का पैदा होने के एक महीने बाद ही निधन हो गया था.