500 जोड़ी जूते-150 से ज्यादा चश्मे, सिंगर ब्री प्राक का लग्जरी कलेक्शन, करोड़ों में कीमत

30 May 2025

Credit: @bPRAAK

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर बी प्राक ने अपने गानों से लोगों के दिलों में जगह बना ली है. उनकी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है.

बी प्राक को जूतों का शौक

बी प्राक इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम हैं. शोहरत के साथ ही बी प्राक ने अपने गानों और कॉन्सर्ट के जरिए दौलत भी खूब कमाई है.

बी प्राक के पास कई लग्जरी गाड़ी, घड़ियों और कपड़ों के अलावा बहुत सी चीजों का बेमिसाल कलेक्शन हैं. जिसके बारे में जानने के बाद लोगों के होश उड़ जाएंगे.

बता दें कि जब बी प्राक द लल्लनटॉप के खास शो बैठकी में आए थे, तब उन्होंने इस बारे में खुलकर बात की थी.

बी प्राक ने कहा कि उनके पास 500 से ज्यादा ब्रांडेड जूतों का कलेक्शन है. ऐसे जूते भी हैं ज‍िसे अभी तक पहना भी नहीं गया है. बी प्राक ने बताया कि उनको जूतों का काफी शौक है.

बी प्राक ने कहा कि रैपर बादशाह के पास मुझसे ज्यादा कम से कम हजार जूते होंगे.  एक्टर रणवीर सिंह और डायरेक्टर करण जौहर के पास उससे भी ज्यादा जूते हैं.

बी प्राक ने आगे कहा कि उनके पास 3 ब्रांडेड घड़ियों के अलावा 150-200 चश्मे का कलेक्शन है. उन्हें ये काफी पसंद है.

बी प्राक ने अपने कपड़ों को लेकर कहा कि उनके पास कपड़ों का कलेक्शन कम है. लेकिन परफॉर्मेंस में पहने हुए कपड़ों का इस्तेमाल घर में पहनने के ल‍िए भी करते हैं, फ‍िर उसे किसी को दे देते हैं

वर्क फ्रंट की बात करें तो 'केसरी' के गाने 'तेरी मिट्टी में...' ने उनकी पहचान बनाई. वहीं 'एनिमल' में उनका गाना 'सब कुछ ही मिटा देंगे...' भी हिट रहा.