तालिबान के निशाने पर यह एक्ट्रेस! 

By: Pooja Saha Pic Credit: azitagram instagram 19th August 2021

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद दुनियाभर के लोगों में चिंता और डर का माहौल है. 

अफगान मूल की एक हॉलीवुड एक्ट्रेस अजीता गनीज़ादा लगातार लोगों के लिए आवाज उठा रही हैं. 

एक्ट्रेस लगातार अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए नए अफगानिस्तान के हालात दिखा रही हैं. 

उन्होंने अफगानिस्तान के लोगों के लिए इंसाफ की मांग करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति से भी सवाल किए.

एक्ट्रेस को अब तालिबान ने धमकाना शुरू कर दिया है. इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने  किया है.

एक्ट्रेस ने बताया, 'मुझे तालिबान से मैसेज मिल रहे हैं, "डियर गर्ल चिंता मत करो, प्रोपेगेंडा फैलाना बंद करो.'

41 साल की एक्ट्रेस का जन्म काबुल में हुआ था. उनके पिता तेहरान की यूएस एम्बेसी में काम करते थे. 

उन्हें एक्टर बनने की प्रेरणा उनके मां के भारतीय और अमेरिकी एक्टर्स के प्यार को देखकर मिली थी. 

अजीता गनीज़ादा ने कई बढ़िया फिल्मों और टीवी शोज में काम किया है.

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...