ब्रेस्ट कैंसर ने किया ताह‍िरा कश्यप पर दोबारा अटैक, बोलीं- रहना होगा अलर्ट

7 Apr 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप इस समय मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. ताहिरा को दूसरी बार ब्रेस्ट कैंसर हो गया है. 

ताहिरा को हुआ ब्रेस्ट कैंसर

Credit: Credit name

ताहिरा कश्यप ने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट शेयर करके फैंस को ये दुखद खबर दी है. उनकी पोस्ट ने फैंस को हैरान-परेशान कर दिया है. 

ताहिरा ने पोस्ट में लिखा- 7 साल की खुजली या फिर रेगुलर जांच की शक्ति- यह एक सोच है. मैंने दूसरा ऑप्शन चुना था. मैं उन सभी के लिए यही सुझाव देना चाहती हूं, जिन्हें नियमित मैमोग्राम करवाने की जरूरत है. मेरे लिए ये कैंसर का राउंड 2 है. मुझे फिर से हो गया है. 

इसके साथ ताहिरा ने कैप्शन में लिखा-मैं ये कहने से नहीं कतराती कि एक और बार मुझे ब्रेस्ट कैंसर हो गया है.

ताहिरा को दूसरी बार ब्रेस्ट कैंसर होने पर उनके तमाम फैंस काफी दुखी हैं. फैंस उनकी पोस्ट पर कमेंट करके उन्हें स्ट्रॉन्ग रहने की सलाह दे रहे हैं और उनके जल्दी ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं.

बता दें कि ताहिरा को सबसे पहले साल 2018 में ब्रेस्ट कैंसर हुआ था. उस वक्त भी उन्होंने पूरी हिम्मत और हौंसले के साथ कैंसर से जंग लड़ी थी और वो बिल्कुल ठीक हो गई थीं.

ताहिरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर कैंसर को लेकर अवेयरनेस पोस्ट शेयर करती रहती हैं. मगर दुख की बात ये है कि वो दोबारा से ब्रेस्ट कैंसर की चपेट में आ गई हैं. 

ताहिरा कश्यप की बात करें तो वो एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी होने के साथ एक फिल्म डायरेक्टर भी हैं. उनकी पहली डायरेक्टोरियल फिल्म 'शर्मा जी की बेटी' है.