25 जनवरी को ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर स्टारर फिल्म 'फाइटर' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.
फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स का अच्छा रिव्यू भी मिल रहा है. ऐसे में सोशल मीडिया पर आयुष्मान खुराना का वीडियो वायरल हो रहा है.
वीडियो में आयुष्मान बेटी वरुष्का के साथ फाइटर के गाने ‘शेर खुल गए’ पर डांस करते दिख रहे हैं.
आयुष्मान ने ऋतिक के गाने पर बेटी संग ऐसे-ऐसे कदम से कदम मिलाए कि देखने वाले बाप-बेटी की जोड़ी से नजरें नहीं हटा पा रहे हैं.
आयुष्मान और वरुष्का का डांस वीडियो ताहिरा कश्यप ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिस पर फैंस दिर हारते दिख रहे हैं.
वीडियो पर रिएक्ट करते हुए ऋतिक ने लिखा कि अमेजिंग. जरा इसकी चाल देखो. वहीं आयुष्मान ने लिखा कि काश हम इस गाने को कोरियोग्राफ कर पाते.
वैसे आयुष्मान और उनकी बेटी ने जिस परफेक्शन के साथ ऋतिक के डांस को कॉपी किया है. बड़ी बात नहीं होगी अगर आयुष्मान, ऋतिक की अगली फिल्म के गाने को कोरियोग्राफ करें.