राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में आए मेहमानों को मिला खास ड‍िब्बा, उसके अंदर क्या था?

22 JAN 2023

Credit:  Instagram

राम मंदिर का उद्घाटन जोर शोर से हुआ. देश की कई बड़ी सेलिब्रिटीज इस समारोह का हिस्सा बनीं. 

भोजन प्रसाद में क्या रहा खास

अयोध्या को फूलों से सजाया गया. पूरा शहर रोशनी से जगमगाता दिखा. वहीं सभी को खास तरह का प्रसाद भी दिया गया.

इसकी झलक अब सामने आई है. राम मंदिर में श्रीराम की स्थापना पूजा के बाद सभी गेस्ट को प्रसाद बांटा गया. 

इस बॉक्स पर श्रीराम का नाम लिखा हुआ था और मंदिर की फोटो छपी थी.  सभी गेस्ट को एक तरह का ही बॉक्स दिया गया. 

इस भोजन प्रसाद के अंदर मटर की सब्जी, परांठा, कचौड़ी और मिठाई के साथ भोग का प्रसाद रखा गया. 

सेलेब्स समेत बुलाए सभी गेस्ट को एक तरह का प्रसाद बांटा गया था, जिसे देख यूजर्स भी खुशी से वाह कर रहे हैं.

वायरल हो रही इन फोटोज पर सभी अपना रिएक्शन दे रहे हैं और जय श्री राम के नारे लगा रहे हैं. 

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आलिया-रणबीर, विक्की-कटरीना, माधुरी दीक्षित पति राम नेने के साथ शामिल हुए. 

वहीं अमिताभ बच्चन बेटे अभिषेक बच्चन के साथ दिखे. कंगना रनौत भी इस समारोह का हिस्सा बनीं.