'चेहरा बर्बाद क्यों कर ल‍िया' आयशा टाकिया का नया लुक, फैन्स को आया गुस्सा

22 Aug 2024

Credit: Instagram

हिंदी सिनेमा में बहुत सारी एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने इंडस्ट्री में धमाकेदार तरीके से एंट्री ली और लोगों का क्रश बन गईं. हालांकि, कुछ साल बाद ही वो ग्लैमर वर्ल्ड से गायब हो गईं.

आयशा के चेहरे को क्या हुआ?

इन्हीं एक्ट्रेसेस में से एक 'टार्जन' गर्ल आयशा टाकिया भी हैं. आयशा ने 13 साल की उम्र में काम करना शुरू कर दिया था. टीवी विज्ञापन और मॉडलिंग में करियर बनाने के बाद उन्होंने 'टार्जन' फिल्म से डेब्यू किया.

एक्ट्रेस अपनी पहली फिल्म से ही लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहीं. उन्हें बेस्ट फीमेड डेब्यू के अवॉर्ड से भी नवाजा गया था. अपने एक्टिंग करियर में उन्होंने करीब 21 फिल्मों में काम किया होगा.

इंडस्ट्री में सक्सेसफुल करियर शुरू करने बाद 23 साल की उम्र में उन्होंने बिजनेसमैन फरहान आजमी से शादी रचा ली. शादी के बाद वो एक बेटे की मां हैं. 

शादी और बच्चा होने के बाद वो लाइमलाइट से दूरी बना चुकी हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. जो आयशा कभी लोगों का क्रश थीं. आज वो बिल्कुल बदल चुकी हैं.

हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. वीडियो में वो ब्लू और गोल्डन कलर की साड़ी में दिखाई दे रही हैं. गले में बड़ा सा गोल्ड का नेकलेस भी पहना हुआ है.

पहली बार में देखकर ऐसा लगा कि ये कौन है? लेटेस्ट वीडियो में एक्ट्रेस की पहचान करना थोड़ा मुश्किल रहा. कई लोग उन्हें बदले लुक के लिए ट्रोल कर रहे हैं. 

एक यूजर ने लिखा कि आप इतनी खूबसूरत थीं, अपना चेहरा क्यों बर्बाद कर लिया? दूसरे ने लिखा कि आखिर इसकी क्या जरुरत थी? अन्य फैन ने लिखा- आप 'टार्जन' में कुछ थीं और अब कैसी दिख रही हैं. 

इस बीच कुछ लोगों ने ये भी कहा कि आयशा आप जो हैं आपको उस पर प्राउड करना चाहिए. वहीं कई ने कहा कि सोचा नहीं था कि ये इतना बदल जाएंगी.

आयशा के चेहरे पर बढ़ती उम्र का असर है या फिर ये सर्जरी की वजह से हुआ है, ये तो वही बता सकती हैं. फिलहाल 37 की उम्र में उनका बदला लुक थोड़ा शॉकिंग है.