आयशा टाकिया के पति-बेटे को 150 लोगों ने घेरा, किया परेशान, एक्ट्रेस बोलीं- कितनी नफरत...

5 Mar 2025

Credit: Ayesha Takia

एक्ट्रेस आयशा टाकिया ने सोशल मीडिया पर दिल दहला देने वाली पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने बताया है कि किस तरह उनके पति अबू फरहान आजमी और बेटे को लोगों ने बुली किया. 

आयशा की शॉकिंग पोस्ट

आयशा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर बताया कि गोवा पुलिस ने अबू फरहान को डिटेन कर दिया है. दो लोकल्स ने अबू के साथ लड़ाई की, इस बात पर कि वो किस तरह ड्राइव कर रहे हैं. 

"पब्लिक में लड़ाई करने के चलते हमारा ड्राइवर भी डिटेन हुआ है और उसपर चार्जेज लगे हैं. हालांकि, बाद में चारो को पुलिस ने छोड़ भी दिया."

"हमारे परिवार के लिए वो रात काफी डरा देने वाली रही. मेरे पति और बेटे दोनों ही डरे हुए हैं, जिस तरह से गोवा के लोकल्स ने उनके साथ बर्ताव किया है. घंटों तक उन्हें परेशान किया और टॉर्चर भी."

"मेरे पति ने फोन करके पुलिस को बुलाया और बेटे को प्रोटेक्ट भी किया. गोवा में महाराष्ट्र के लोगों के लिए किस तरह नफरत बढ़ रही है, ये देखना शॉकिंग है."

"उन लोगों ने लगातार फरहान को उनके महाराष्ट्रियन होने और बड़ी गाड़ी चलाने को लेकर परेशान किया. पुलिस ने फरहान के खिलाफ कम्प्लेंट दर्ज की, जो और बुरा लगा."

"150 लोगों की भीड़ इकट्ठा होने के बावजूद फरहान ने पुलिस को कॉल करके बुलाया, लेकिन उसके खिलाफ ही चीजें हुईं.हमारे पास वीडियो और CCTV फुटेज हैं जो हम अथॉरिटीज से जल्द शेयर करेंगे."

पुलिस का कहना है कि फरहान के ड्राइवर ने बिना इन्डिकेशन से टर्न ले लिया, जिसके बाद जो पीछे दो लोकल्स थे, उन्होंने बोलना शुरू कर दिया.