29 Aug 2024
Credit: Ayesha Takia
'टारजनः द वंडर कार' से पॉपुलर हुईं आयशा टाकिया आजकल फिर से सुर्खियों में आ गई हैं. दरअसल, आयशा ने खुद का एक वीडियो शेयर किया था.
इस वीडियो में उनका हुलिया बदला-बदला सा नजर आ रहा था. आयशा का नया लुक देखने के बाद ट्रोल्स ने उनपर जमकर कॉमेंट्स भी किए.
जब आयशा ने देखा कि लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं तो एक दिन के लिए वो इंस्टाग्राम से दूर हो गई थीं. वापस आने पर एक पोस्ट शेयर कर ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब दिया.
तबसे अबतक ट्रोलिंग रुकी नहीं है. आयशा पर अभी भी लोग भद्दे कॉमेंट्स कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि आयशा ने बोटॉक्स और लिप फिलर की मदद से अपना चेहरा ठीक किया है.
अब आयशा ने एक बार फिर ट्रोल्स को जवाब देते हुए पोस्ट में लिखा- कई बार आपको ये कहना पड़ता है कि मैं इन चीजों से ज्यादा बेहतर इंसान हूं.
"और आपको आगे बढ़ना पड़ता है. क्या मैं खुद को कुछ ज्यादा ही एक्स्प्लेन नहीं कर देती हूं या फिर लोग मुझे गलत समझ लेते हैं."
"मुझे लगता है कि लोग मुझे गलत समझ लेते हैं, क्योंकि मैं ऐसी हूं नहीं जो लोग समझ रहे हैं." ये कहते हुए आयशा ने बात को खत्म किया.