मां संग इवेंट में पहुंचे टाइगर, फिटनेस देखकर उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल
जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा श्रॉफ की उम्र 61 साल है.
इन्हें देखकर एक बार को आपका भी सिर चकरा जाएगा.
क्योंकि 61 की उम्र में होने के बावजूद उनके चेहरा का ग्लो और पर्सनैलिटी देखने वाली है.
फैन्स आयशा श्रॉफ की खूबसूरती के कायल रहते हैं.
हाल ही में फिल्म 'ऊंचाई' की स्क्रीनिंग में बेटे टाइगर श्रॉफ के साथ आयशा नजर आईं.
ब्लू जीन्स, ग्रीन पुलओवर, ब्राउन लेदर मीडियम साइज हील्स में आयशा का लुक जबरदस्त था.
बिना मेकअप के आयशा के चेहरे पर रोनक देखा जा सकती थी.
ब्राउन फेंडी बैग और पोनीटेल के साथ टाइगर की मम्मी ने अपना लुक कम्प्लीट किया हुआ था.
बता दें कि आयशा श्रॉफ जिम में हर रोज वर्कआउट करती हैं. डायट का भी वह काफी ध्यान रखती हैं.
पिछले दिनों आयशा ने 90 किलो वेट उठाते हुए एक वीडियो शेयर किया था जो खूब वायरल हुआ.
फैन्स आयशा के जज्बे के साथ फिटनेस के प्रति उनकी जागरूकता को सलाम करते हैं.