नफरत लेकर घर लौटीं आएशा, मुन्नवर का बनीं सिरदर्द, सलमान की डांट का असर!

1 Jan 2024

Credit: Munawar\Ayesha

बिग बॉस 17 में मुनव्वर फारुकी के दिन काफी मुश्किलों में गुजर रहे हैं. आएशा और नाजिला संग रिश्ते को लेकर मुनव्वर फंसते चले जा रहे हैं. 

आयशा ने मुनव्वर को किया टारगेट

वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने मुनव्वर को सलाह दी थी कि वो अपने रिश्तों को क्लियर रखें. किसी को झूठी उम्मीद ना दें.

मुनव्वर के साथ सलमान ने नेशनल टीवी पर आएशा को भी बेनकाब किया. सलमान ने कहा कि आएशा सिर्फ शो में मुनव्वर का सहारा लेकर फेम पाना चाहती हैं. 

सलमान की डांट के बाद आएशा खान बेहोश हो गई थीं. इसके बाद वो मेडिकल चेकअप के लिए घर से बाहर चली गई थीं, लेकिन अब एक बार फिर से उनकी शो में एंट्री हो गई है. 

आएशा ने आते ही मुनव्वर पर वार करने शुरू कर दिए हैं. मुनव्वर के लिए आएशा बोलीं- इतना झूठा आदमी अपनी जिंदगी में नहीं देखा.

आएशा आगे बोलीं- सब पता है उसको क्या करना है. बैठकर सिंपैथी ले रहा है. आएशा ने कहा कि वो मुनव्वर के हाथ का खाना भी नहीं खाना चाहतीं. 

आएशा के आने पर अनुराग ने भी उन्हें मुनव्वर के खिलाफ चढ़ाना शुरू कर दिया. ऐसे में दोनों के बीच खूब लड़ाई हुई.

शो का प्रोमो वीडियो देखकर तो लग रहा है कि 2024 का पहला दिन ही मुनव्वर के लिए काफी मुश्किल भरा होने वाला है. उन्हें अब आएशा की नफरत का सामना करना होगा.

अब इस मुश्किल सिचुएशन में मुनव्वर कैसे डील करते हैं. ये देखने वाली बात होगी.