28 Jan 2024
Credit: Instagram
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर आयशा खान को बिग बॉस 17 में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट देखा गया था.
शो से बाहर आने के बाद उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बहुत सारी चीजें शेयर कीं. उन्होंने ये भी बताया की बचपन में अंकल ने उनके साथ गंदी हरकत की थी.
सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में आयशा ने कहा- उन्होंने मुझे आवाज दी. मैं पलटी. मैंने पूछा हां अंकल कहिए. उन्होंने कहा इधर आओ. मैं उनके पास चली गई.
'फिर उन्होंने मुझे पूछा कि ये एड्रेस कहां है. मैंने कहा कि हां मुझे पता है. ये वाली बिल्डिंग है. वो मुझसे कहने लगे कि बेटा मुझे वहां लेकर चलोगे. मैंने भी हां कह दिया और उन्हें लेकर चल दी.'
'फिर हम उस बिल्डिंग में, जहां मैं फर्स्ट फ्लोर पर उनको लेकर गई. फर्स्ट फ्लोर से जब हम नीचे उतर रहे थे, तब उन्होंने मुझे सीढ़ियों पर धक्का दिया.'
'उन्होंने मेरे ऊपर खुद को फोर्स करना शुरू कर दिया. उस मोमेंट में मैं कुछ समझ ही नहीं पा रही थी कि हो क्या रहा है. एक 9 साल की लड़की को क्या ही समझ आएगा.'
'मैं चिल्ला नहीं पाई. मैं कुछ भी नहीं कर पाई. उनका हाथ मेरे मुंह पर था और वो मुझे रोक रहे थे. मैं सिर्फ पूरा टाइम ये बोल रही थी कि मेरी मम्मी वहां खड़ी है, प्लीज अंकल मुझे जाने दो.'
'उन्होंने नहीं छोड़ा मुझे. फिर अचानक भगवान की कृपा से उनके दिमाग में पता नहीं क्या आया कि उन्होंने मुझे कहा कि तुम यहीं पर खड़ी रहना, मैं बस दो मिनट में आया. वो जैसे ही बाहर निकले. मैं वहां से भाग ली.' ये किस्सा शेयर करते हुए आयशा की आंखों से आंसू छलक रहे थे.