20 AUG 2025
Photo: Instagram @ayeshaakhan_official
शोबिज में कास्टिंग काउच का सामना कई एक्टर्स ने किया है. टीवी एक्ट्रेस आएशा खान भी इन चीजों को झेल चुकी हैं.
Photo: Instagram @ayeshaakhan_official
एक इंटरव्यू में आएशा ने इसका खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि उनसे कहा गया था कि इंडस्ट्री में बिना सोए काम नहीं मिल सकता है.
Photo: Instagram @ayeshaakhan_official
वो कहती हैं- एक फोटोशूट की बात चल रही थी. 3-4 कपड़े लाए गए थे. उन्हें पहनने को लेकर मैं बहुत एक्साइटेड थी.
Photo: Instagram @ayeshaakhan_official
मुझे एक नेट टाइप का टॉप दिया गया. मुझे कहा गया कि उस जालीदार टॉप के साथ और कुछ नहीं पहनना है. उन्हें सेंसुअस लुक चाहिए.
Photo: Instagram @ayeshaakhan_official
मुझे थोड़ा अजीब लगा. समझ नहीं आया कि वो बोलना क्या चाहते हैं. उन्होंने कहा- अरे माधुरी ने भी ऐसे ही किया था. तुम्हें क्या लगता है वहां पर इतना आसान है.
Photo: Instagram @ayeshaakhan_official
आपको इंडस्ट्री में बिना सोए काम मिल ही नहीं सकता है. ऐसे में आपको काम मिलना इंपॉसिबल हो जाएगा. बाकी आप देख लो.
Photo: Instagram @ayeshaakhan_official
आएशा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो बिग बॉस 17 में दिखी थीं. उन्होंने बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट शो में एंट्री मारी है. वो मुनव्वर फारुकी की एक्स गर्लफ्रेंड हैं.
Photo: Instagram @ayeshaakhan_official
एक्ट्रेस कई म्यूजिक वीडियोज और यूट्यूब शो 'दिल को रफू कर ले' में दिखी थीं. सीरियल में उनके काम को काफी पसंद किया गया.
Photo: Instagram @ayeshaakhan_official