Bigg Boss से बाहर हुईं आएशा, ईशा-विक्की में से किसे मिलेगा फिनाले का टिकट?

19 Jan 2024

Credit: Instagram

फिनाले से पहले बिग बॉस हाउस में एक से बढ़कर एक धमाके हो रहे हैं. पहले शो में टॉर्चर टास्क हुआ.

बाहर हुईं आएशा खान?

इस टास्क में मनारा चोपड़ा, मुनव्वर फारूकी, अभिषेक और अरुण को फिनाले वीक में पहुंचने का चांस मिला. इसके अलावा अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, आएशा खान और ईशा मालवीय घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए.

अब बिग बॉस के घर में जनता की एंट्री होने वाली है. जनता के सामने घरवाले लाइव परफॉर्मेंस देंगे, रोस्ट करेंगे.

कहा जा रहा है कि कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस के आधार पर यही जनता वोट देती है और आएशा खान कम वोट मिलने के कारण एविक्ट हो जाती हैं.

बिग बॉस के कई फैन क्लब पर आएशा के एविक्ट होने की खबर चल रही है. हालांकि, अब तक इस पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है.

आएशा शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स बनकर आई थीं. शो में आकर उन्होंने मुनव्वर पर चीटिंग करने का आरोप लगाया था. आएशा के सारे आरोपों को मुनव्वर ने माना भी था. 

आएशा के बाहर होने के बाद अब ये कहा जा रहा है कि विक्की या ईशा में से कोई एक एलिमिनेट हो सकता है. यानी इस वीक 2 एलिमिनेशन होंगे. ईशा या विक्की में से बिग बॉस किसे फिनाले में जगह देते हैं, देखना दिलचस्प होगा.