15 August 2025
Photo: Instagram @ayeshaakhan_official
रियलिटी शो 'बिग बॉस' से घर-घर में पॉपुलर हुईं आयशा खान सुर्खियों में आई हुई हैं. पहले तो अपनी रील्स को लेकर वो चर्चा में रहती थीं, अब एक्टिंग में भी कमाल कर रही हैं.
Photo: Instagram @ayeshaakhan_official
हाल ही में गौहर खान के चैट शो पर आयशा आईं, जहां उन्होंने फैन्स को बताया कि वो बिजनेसवुमन बन चुकी हैं. पैसा कमा रही हैं.
Photo: Instagram @ayeshaakhan_official
भाई के साथ मिलकर उन्होंने खुद के फूड ट्रक्स ओपन किए हैं, पिछले दिनों सोशल मीडिया पर ईशा मालवीय को चिकन खाते देखा गया था.
Photo: Instagram @ayeshaakhan_official
ईशा ने वो चिकन, आयशा के ही फूड ट्रक पर खाया था. उन्होंने खाने की तारीफ भी की थी. आयशा ने कहा कि वो बिजनेसवुमन बनकर खुश हैं.
Photo: Instagram @ayeshaakhan_official
साथ ही भाई के साथ जो पैसे उन्होंने खाने में इनवेस्ट किए हैं, वो कामयाब रहे हैं. जल्द ही आयशा अपना फूड आउटलेट खोलेंगी.
Photo: Instagram @ayeshaakhan_official
गौहर ने भी आयशा को बधाई दी. साथ ही कहा कि वो जल्द ही उनके फूड ट्रक पर जाकर चिकन खाना चाहेंगी. फैन्स के बीच भई आयशा के फूड ट्रक्स पॉपुलर हो रहे हैं.
Photo: Instagram @ayeshaakhan_official
बता दें कि सलमान के शो में आयशा और मुनव्वर फारूकी के बीच की कॉन्ट्रोवर्सी काफी विवादों में रही. मुनव्वर अब शादीशुदा हैं. दो बच्चों के पिता हैं.
Photo: Instagram @ayeshaakhan_official