इतनी बदल गई आयशा जुल्का, 12 साल बाद कमबैक

PC: Esha Gupta Instagram 13 Sept 2022

आयशा जुलका 90 के दशक की टॉप हीरोइनों में गिनी जाती हैं.

आयशा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1983 में फिल्म 'कैसे-कैसे लोग' से की थी.

12 साल बाद आयशा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 'हश हश' से कमबैक कर रही हैं.

हश हश में उनके साथ जूही चावला, सोहा अली खान, करिश्मा तन्ना जैसे स्टार्स भी शामिल हैं.

सालों बाद आयशा को देखकर फैंस चौंक गए. उनका लुक पहले से बहुत बदल गया है.

जो जीता वही सिकंदर और खिलाड़ी फिल्मों के गाने आज भी लोगों को आयशा की याद दिला देते हैं.

उस दौरान आयशा और अक्षय के अफेयर के चर्चे काफी उड़े थे. 

अक्षय के बाद उनका नाम नाना पाटेकर और मिथुन के साथ भी जोड़ा गया था. 

लेकिन आयशा ने साल 2003 में बिजनेसमैन समीर वाशी से शादी कर सभी अटकलों पर विराम लगा दिया था. 

आयशा ने शादी के बाद फिल्मों से भी लंबा ब्रेक ले लिया था. 

शादी के बाद आयशा पति के साथ मिलकर सैमरॉक नाम की कंपनी चलाती थीं. 

आयशा लंबे समय बाद 2010 में हिंदी फिल्म अदा में नजर आई थीं.

हालांकि 2018 में वे जीनियस में एक्ट्रेस की मां का रोल निभाती भी दिखी थीं, लेकिन ये महज पांच मिनट का था. 

इसलिए अमेजन प्राइम पर आने वाली हश हश सीरीज को ही उनका असली कमबैक माना जा रहा है.