16 मई 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
आयशा जुल्का 90 के दशक में बॉलीवुड की फेमस हीरोइनों में से एक थीं. 'कोहरा', 'मेहरबान', 'संग्राम', 'खिलाड़ी', 'जो जीता वही सिकंदर' समेत कई फिल्मों में उन्होंने काम किया था.
लेकिन इनमें से एक फिल्म ऐसी भी थी, जिसकी वजह से आयशा जुल्का का नाम विवादों में आया. इस फिल्म का नाम था, 'दलाल'. इसमें एक्ट्रेस का रेप सीन और अश्लील गाना उन्हें बिना बताए बॉडी डबल संग शूट किया गया था.
आयशा ने हिंदी रश संग इंटरव्यू में बताया कि कैसे डायरेक्टर ने फिल्म में एक अश्लील गाना और रेप सीन को उनकी बॉडी डबल के साथ शूट करके फिल्म में डाला था. लेकिन एक्ट्रेस से ये बात छुपाई गई थी.
एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी मीडिया स्क्रीनिंग में जो फिल्म दिखाई गई, उसमें उनका अश्लील सीन था. इस बारे में उनके एक पत्रकार दोस्त ने उन्हें बताया. एक्ट्रेस के लिए ये शॉकिंग था.
आयशा के मुताबिक, उन्होंने डायरेक्टर प्रकाश मेहरा को कॉल करके पूछा कि क्या फिल्म में ऐसा कोई गाना या सीन हैं, तो डायरेक्टर ने उन्हें मना कर दिया. ऐसे में एक्ट्रेस ने फिल्म देखने की मांग की.
डायरेक्टर ने आयशा को जो फिल्म दिखाई उसमें कोई अश्लील सीन और गाना नहीं था. इसके बाद मीडिया के लिए एक और स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें एक्ट्रेस बिन बुलाए पहुंचीं और उन्होंने व्लगर गाने को देखा और डायरेक्टर की पोल खुल गई.
आयशा जुल्का ने कहा कि गाने को देखकर पता चल रहा था कि उनकी बॉडी डबल का इस्तेमाल किया गया है. लेकिन बदनामी उनकी हो रही थी. ऐसे में उन्होंने फिल्म के मेकर्स पर केस दर्ज करवा दिया था.
इस विवाद के चलते आयशा को लीड रोल मिलने बंद हो गए थे. बाद में उन्होंने इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया. 2022 में उन्होंने वेब सीरीज 'हश हश' से अपना ओटीटी डेब्यू किया था.