दीदी की वजह से हुआ तनाव, एक्टिंग छोड़ने वाला था एक्टर, नहीं चाहता शादी करे बहन

12 JUNE 2025

Credit: Instagram

जन्नत जुबैर और अयान जुबैर टिनसेल टाउन के मोस्ट लविंग सिबलिंग पेयर हैं. दोनों ही टीवी एक्टर्स हैं, उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. 

क्विट करने वाले थे अयान

अयान और जन्नत दोनों ही टीवी एक्टर्स हैं और कई बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रह चुके हैं. दोनों सक्सेसफुल हैं लेकिन एक वक्त था जब अयान एक्टिंग से क्विट करना चाहते थे. 

नयनदीप रक्षित से बातचीत में अयान ने बताया कि ऐसा वो अपनी दीदी की वजह से करने की सोच रहे थे. क्योंकि वो उनसे बहुत प्यार करते हैं, और दूर नहीं रह सकते. 

अयान ने मां ने पहले कहा कि वो दौर बहुत टफ था, क्योंकि जन्नत का तू आशिकी का शूट चलता था और अयान का चंद्रशेखर आजाद का. तो हमें दोनों के सेट पर जाना होता था. 

फिर अयान ने आगे कहा कि तब क्या हुआ था कि उसी पॉइंट पर मुझे लगने लगा था कि अब मैं काम नहीं कर सकता. एक टाइम आ गया था कि मुझे करना ही नहीं है. 

मैं जन्नत से बहुत प्यार करता हूं, मैं इससे बिल्कुल दूर नहीं रह सकता. मुझे इसके आसपास दिन में एक बार तो रहना ही है. 

पर उस टाइम पर हम दोनों की शिफ्ट्स अलग चल रही थीं. वो मॉर्निंग होती तो मैं डे शिफ्ट में होता. तो जैसे मैं घर पहुंचता, वो सेट पर होती थी. हम दोनों मिल ही नहीं पाते थे. 

अयान बोले- तो एक हफ्ता हो गया था हम मिले ही नहीं थे. वो टाइम पर मैं ऐसा हो गया था मुझे करना ही नहीं है. हम एक घर में रहकर नहीं मिल पा रहे हैं.  

अयान ने साथ ही बताया कि वो कभी ये नहीं सोच पाते कि जन्नत की शादी होगी. वो रो पड़ते हैं ऐसा सोचते ही.