कैसा है मामू सलमान खान के साथ अयान अग्निहोत्री का बॉन्ड? बोले- वो कभी-कभी

28 Feb 2025

Credit: Credit Name

सुपरस्टार सलमान खान के भांजे अयान अग्निहोत्री अपने मामू की तरह लाइमलाइट में आ गए हैं. उन्होंने अपना सिंगिंग करियर अपने नए गाने 'यूनिवर्सल लॉस' से शुरू किया है.

सलमान के भांजे अयान का डेब्यू

उनके मामा सलमान ने भांजे का पहला गाना पूरी दुनिया के सामने प्रेजेंट किया. इस मौके पर उनका पूरा परिवार भी मौजूद था. अयान ने इस मौके को पूरी खुशी के साथ सेलिब्रेट किया.

अयान ने अपने डेब्यू के मौके पर मीडिया से भी खास बातचीत की जिसमें उन्होंने अपनी तीनों मामू सलमान खान, अरबाज खान और सोहेल खान के बारे में बात की.

अयान ने पहले सोहेल खान के बारे में कहा, 'बड़े होते हुए सोहेल मामू मेरे लिए दूसरे पिता समान थे. उन्होंने हम तीनों बच्चों अरहान, निर्वान और मेरे साथ बहुत सारा टाइम बिताया. वो हमें छुट्टियों पर भी लेकर जाते थे.'

'सोहेल मामू बहुत मस्ती भरे और दिल के सच्चे हैं. उनके साथ बहुत मजा आता है. वहीं अरबाज मामू हंसी मजाक करते हैं लेकिन साथ ही वो थोड़े कठोर भी हैं.'

'उनके साथ ऐसा है कि अगर हमने कुछ गलत किया है, हम तब भी उनके साथ मस्ती भरे पल बिता सकते हैं.' अयान ने अंत में सलमान खान का जिक्र करते हुए उनके साथ अपने बॉन्ड के बारे में बताया.

उन्होंने बताया, 'सलमान मामू बहुत जोक करते हैं. वो बहुत मजाकिया हैं. वो ऐसे हैं जो आपकी टांग खीचेंगे, आपके साथ प्रैंक करेंगे, और कभी-कभी आपको डराएंगे भी.'

अयान अग्निहोत्री, सलमान खान की बहन अलवीरा अग्निहोत्री के बेटे हैं. उनके पिता अतुल अग्निहोत्री भी एक समय पर एक्टर हुआ करते थे लेकिन बाद में वो भी फिल्म प्रोड्यूसर बन गए.