विराट के पीछे विंबलडन देखने पहुंच गईं अवनीत! यूजर्स ने ली चुटकी, बोले- तभी भाभी का मूड...

8 July 2025

Credit: Avneet Kaur Instagram

इन दिनों दुनियाभर के लोगों में विंबलडन का खुमार देखने को मिल रहा है. 7 जुलाई को विराट कोहली-अनुष्का शर्मा विंबलडन के एक हाई-प्रोफाइल मुकाबले को एंजॉय करते दिखे.

विंबलडन देखने पहुंचीं अवनीत

Credit: X Virat-Anushka Fan Club

क्रिकेटर टूर्नामेंट में नोवाक जोकोविच को सपोर्ट करते दिखे. विराट-अनुष्का के बाद टेलीविजन एक्ट्रेस-सोशल मीडिया  इंफ्लुएंसर अवनीत कौर को भी विंबलडन में देखा गया. 

Credit: X Virat-Anushka Fan Club

अवनीत ने सोशल मीडिया पर टूर्नामेंट का लुत्फ उठाते हुए तस्वीरें शेयर की हैं. एक्ट्रेस ने जैसे ही पोस्ट शेयर की यूजर्स ने नोटिस किया कि विराट और अवनीत एक ही दिन मैच में मौजूद थे.

Credit: Avneet Kaur Instagram

बस इसके बाद यूजर्स ने उनकी चुटकी लेनी शुरू कर दी है. एक फैन ने लिखा कि इसलिए भाभी का मूड ऑफ था. वहीं दूसरे ने कहा कि अब फिर इनके फॉलोअर्स बढ़ जाएंगे.

Credit: Avneet Kaur Instagram

अन्य यूजर ने कहा कि अब मालूम पड़ा क्यों अनुष्का भाभी क्यों फोन चेक कर रही थीं. वहीं कुछ ने कहा कि विराट के पीछे मैडम विंबलडन देखने आ गईं, जबकि इन्हें विंबलडन का W भी नहीं पता होगा.

Credit: Avneet Kaur Instagram

एक ने लिखा कि विराट भाई का पीछ कर रही हो क्या. कई यूजर्स ने अवनीत पर पब्लिसिटी करने का आरोप भी लगाया है.

Credit: Avneet Kaur Instagram

ये सारा सिलसिला तब शुरू हुआ जब कुछ दिन पहले विराट कोहली ने फैन क्लब पर अवनीत की फोटो लाइक कर दी थी. क्रिकेटर ने इसे इंस्टाग्राम एल्गोरिदम की गलती बताया था.

Credit: Avneet Kaur Instagram

विराट की एक गलती से रातोंरात अवनीत के लाखों फॉलोअर्स बढ़ गए थे. वो लाइमलाइट में आ गई थीं. वहीं अब वो विंबलडन देखने पहुंच गईं.

Credit: Avneet Kaur Instagram