शॉर्ट ड्रेस पहनने पर ट्रोल हुई 21 साल की एक्ट्रेस, यूजर्स बोले- ये तो बिगड़ गई
अवनीत हुईं ट्रोल
टीवी एक्ट्रेस अवनीत कौर अपने फैशन स्टेटमेंट से फैंस के दिलों पर राज करती हैं. इंडियन से लेकर वेस्टर्न तक हर लुक में वो कमाल लगती हैं.
लेकिन बहुत-सी बार उन्हें ट्रोल्स का सामना भी करना पड़ता है.अवनीत को मुंबई के एक रेस्टोरेंट से बाहर आते हुए देखा गया था. यहां उन्होंने शॉर्ट ब्लैक ड्रेस के साथ लॉन्ग बूट्स पहने हुए थे.
बालों को वेव स्टाइल में खुला रखे और हाथ में छोटा बैग लिए अवनीत काफी प्यारी लग रही थीं.
लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स उनके इस अंदाज के लिए उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
यूजर्स का कहना है कि अवनीत 'बिगड़ गई है.' वो वेस्ट के स्टाइल को फॉलो कर रही हैं, उन्हें भारतीय साड़ी पहननी चाहिए.
एक यूजर ने कहा- अरे कुछ अपना पहनो. दूसरे ने लिखा- भारतीय संस्कृति बेस्ट है जैसे साड़ी. ये वेस्ट का कल्चर छोड़ दो.
इंडियन हो या वेस्टर्न अवनीत कौर अपने हर लुक को फैंस के साथ शेयर कर चुकी हैं.
वो जितनी खूबसूरत स्टाइलिश ड्रेसेज में लगती हैं, उतनी ही कातिलाना साड़ी और लहंगा पहने दिखती हैं.
हमें तो अवनीत कौर हर लुक और अंदाज में पसंद हैं. आपको उनका कौन-सा लुक सबसे ज्यादा पसंद है?