9 Jan 2023
21 साल की एक्ट्रेस ने पहने रिवीलिंग कपड़े, बोल्डनेस देख भड़के यूजर्स
टीवी एक्ट्रेस अवनीत कौर ने इंस्टा पर सुपर ग्लैमरस फोटोज शेयर की हैं.
अवनीत कौर ने रेड ब्रालेट और थाई हाई स्लिट स्कर्ट में टेम्प्रेचर हाई किया है.
अवनीत इन तस्वीरों में इतनी स्टनिंग लग रही हैं कि देखने वाले उनसे नजरें नहीं हटा पा रहे.
अवनीत का ये सेंसुअश लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उन्होंने किलर पोज दिए हैं.
21 साल की अवनीत कौर का स्वैग देख लोग मर मिट रहे हैं. अवनीत ने फ्लॉलेस मेकअप किया है.
हालांकि इन ग्लैमरस तस्वीरों के लिए अवनीत कौर को लोग ट्रोल भी कर रहे हैं.
अवनीत का रिवीलिंग आउटफिट पहनना लोगों को पसंद नहीं आ रहा. कईयों ने उनकी तुलना उर्फी जावेद से की है.
यूजर ने अवनीत को सेकंड जनरेशन की सनी लियोनी कहा. दूसरे ने लिखा- उर्फी से इंस्पायर.
अवनीत कौर का यूं एक्सपोज करना यूजर्स को रास नहीं आया. हालांकि एक्ट्रेस ट्रोलिंग से बेफिक्र दिखीं.
ये भी देखें
पहले ही दिन Bigg Boss में हलचल, आपस में भिड़े घरवाले, कुनिका ने जमाया रौब-हीरोगिरी...
घर आई 'नन्ही राजकुमारी', आशीर्वाद देने घर आए किन्नर, एक्टर की हुई पैसों को लेकर बहस!
बिग बॉस में बॉयफ्रेंड बनाएंगी 21 साल की अशनूर, कैमरे पर करेंगी रोमांस? बोलीं- 3 महीने में..
35 की उम्र में सिंगल है करोड़पति घराने का सिंगर, नहीं मिल रहा प्यार, बोला- उम्मीद थी पर...