13 MAY 2025
Credit: Instagram
सोमवार को विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने का ऐलान किया था. फैंस ने उन्हें ग्राउंड पर मिस करने की बात कही थी.
सोशल मीडिया पर अवनीत कौर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने कोहली को हार्ट और फ्लाइंग किस भेजकर चियरअप किया है. इसे कोहली के रिटायरमेंट पर अवनीत का रिएक्शन बताया जा रहा है.
हालांकि कुछ यूजर्स का कहना है ये थ्रोबैक वीडियो है. वीडियो में अवनीत कौर, शहनाज गिल और मुनव्वर फारुकी नजर आ रहे हैं. सभी कोहली को चियरअप कर रहे हैं.
अवनीत ने हाथों से हार्ट का साइन बनाया. फिर फ्लाइंग किस की. सबके चेहरे पर हंसी नजर आई. विराट की 'विराट' सक्सेस को सभी ने चियरअप किया.
अवनीत का लविंग रिएक्शन यूजर्स का ध्यान खींच रहा है. क्योंकि बीते दिनों अवनीत कौर और विराट कोहली की 'लाइक कंट्रोवर्सी' की वजह से खूब चर्चा हुई थी.
दरअसल, विराट ने इंस्टा फैनक्लब पर अवनीत की तस्वीरें लाइक की थीं. जैसे ही ये खबर वायरल हुई, क्रिकेटर की सफाई सामने आई.
विराट ने बताया कि उनका ऐसा कोई इरादा नहीं था. इंस्टा फीड को क्लियर करते हुए एग्लोरिदम की गड़बड़ी की वजह से ये सब हुआ.
विराट के इस सफाईनामे पर यूजर्स ने खूब मजे लिए. सिंगर राहुल वैद्य इस मुद्दे के बीच में कूदे. विराट के उन्हें ब्लॉक करने पर कमेंट किया.