26 Aug 2025
PHOTO: Instagram @avneetkaur_13
एक्ट्रेस-सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अवनीत कौर Love In Vietnam फिल्म में नजर आने वाली हैं. फिल्म में उनके साथ शांतनु माहेश्वरी लीड रोल में हैं.
PHOTO: Instagram @avneetkaur_13
25 अगस्त को मुंबई में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया. इवेंट में फिल्म की स्टारकास्ट ने हर छोटे-बड़े सवाल का जवाब दिया.
PHOTO: Instagram @avneetkaur_13
फिल्म की हीरोइन से पूछा गया कि आपकी इतनी बड़ी फैन फॉलोइंग है. सोशल मीडिया पर बड़े-बड़े सेलिब्रिटी आपकी तस्वीर लाइक करते हैं, आपको फॉलो करते हैं, तो कैसा लगता है?
PHOTO: Instagram @avneetkaur_13
इस पर उन्होंने हंसते हुए कहा कि मिलता रहे प्यार बस. अवनीत का जवाब सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़ते हैं.
PHOTO: Instagram @avneetkaur_13
कुछ महीने पहले भारती क्रिकेटर विराट कोहली ने एक फैन पेज पर अवनीत की तस्वीर लाइक की थी.
PHOTO: Instagram @virat.kohli
इसके बाद हर जगह यही बात होने लगी कि विराट ने अवनीत की फोटो लाइक की है. सोशल मीडिया पर हंगामा होने के बाद विराट ने इसे इंस्टाग्राम का एल्गोरिदम की गलती बताया.
PHOTO: Instagram @avneetkaur_13
विराट के एक लाइक्स से रातोरात अवनीत के फॉलोअर्स की गिनती दोगुनी हो गई थी.
PHOTO: Instagram @filmygalaxy