डांसर बनने आई थीं अवनीत, किस्मत ने बनाया TV एक्ट्रेस, बॉलीवुड में करेंगी राज!

16  जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

टेलीविजन एक्ट्रेस अवनीत कौर इन दिनों अपनी फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म में वो नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी.

डांसर बनना चाहती थीं अवनीत 

21 साल की उम्र में अवनीत, नवाज जैसे टैलेंटेड एक्टर के साथ स्क्रीन शेयर करने जा रही हैं और ये उनके लिए एक बड़ा अचीवमेंट है. 

आपको जानकर हैरानी होगी कि अवनीत हमेशा से एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं. वो डांसर बनने का सपना देखती थीं, लेकिन उनकी ये कोशिश सफल नहीं हुई. 

अवनीत ने डांस शो 'डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स' में एक कंटेस्टेंट के रूप में इंडस्ट्री में कदम रखा. फाइनल तक पहुंचकर वो शो से आउट हो गई थीं. 

इसके बाद एक्ट्रेस ने डांस के सुपरस्टार में हिस्सा लिया. वो 'डांस चैलेंजर्स' की टीम में थीं. डांस में किस्मत आजमाते-आजमाते उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. 

अवनीत ने 'मेरी मां' शो के साथ एक्टिंग डेब्यू किया और उन्हें झिलमिल की भूमिका में काफी पसंद किया गया. 

इसके बाद वो 'झलक दिखला जा' और 'अलादीन - नाम तो सुना होगा' जैसे कई शोज में दिखीं. अवनीत को कई म्यूजिक वीडियो और ऐड में भी देखा गया. 

अवनीत ना सिर्फ अच्छी एक्टिंग करती हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 32.9M फॉलोअर्स हैं. 

'टीकू वेड्स शेरू' 23 जून को अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होगी. देखते हैं कि अवनीत और नवाज़ुद्दीन की जोड़ी क्या कमाल करती है.