ब्लैक मोनोकनी में अवनीत कौर, यूजर्स बोले- उर्फी पार्ट 2 क्यों बन गईं?
कंगना रनौत की फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहीं अवनीत सोशल मीडिया सेंशन हैं.
आजकल अबू धाबी में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं.
पिछले 15 दिनों से अवनीत यहां हैं. फैन्स को शॉपिंग और घुड़सवारी के अलावा फोटोशूट्स अपडेट्स भी दे रही हैं.
अबू धाबी में अवनीत कौर ने ग्लैमरस शूट कराया है, जिसकी एक झलक वीडियो के रूप में उन्होंने शेयर की.
ब्लैक मोनोकनी के साथ अवनीत ने सैटिन ब्लैक वेल कैरी की.
इस वेल को एक्ट्रेस ने बड़ी-सी बेल्ट के साथ कमर पर टक किया है.
न्यूड मेकअप, लिपस्टिक, खुले घुंघराले बाल, ब्लैक शेड्स और फ्लैट्स के साथ लुक को कम्प्लीट किया हुआ है.
यूजर्स अवनीत के इस अंदाज को देखकर 'उर्फी पार्ट 2' कह रहे हैं.
कुछ का तो यह भी कहना है कि अवनीत ने ऐसे कपड़े पहनकर अपनी तरक्की का रास्ता ढूंढ लिया है.