13 मई 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
टीवी एक्ट्रेस अवनीत कौर इन दिनों अपनी जिंदगी के बेस्ट पल एन्जॉय कर रही हैं. उन्हें जल्द ही हॉलीवुड ले लेजेंडरी एक्टर टॉम क्रूज संग फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल 8' में नजर आने वाली हैं.
अवनीत कौर ने टॉम क्रूज के साथ कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिनमें दोनों को ब्लैक आउटफिट में देखा जा सकता है. एक फोटो में दोनों नमस्ते करते नजर आ रहे हैं.
फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'नमस्ते मेरे और मिस्टर क्रूज की तरफ से पूरे इंडिया को. आपसे दोबारा मिलकर अच्छा लगा टॉम क्रूज.'
इससे पहले अवनीत ने टॉम क्रूज के साथ फिल्म के सेट्स की फोटो शेयर की थीं. हॉलीवुड लेजेंड संग अवनीत को दोबारा देखकर फैंस के होश उड़ गए हैं. सभी काफी खुश हैं.
एक यूजर्स ने कमेंट किया, 'लगता है वो आपके बेस्ट फ्रेंड बन चुके हैं.' दूसरे ने लिखा, 'यकीन नहीं हो रहा. हमारी क्वीन, हॉलीवुड के किंग के साथ.' एक और ने लिखा, 'ये तो आइकॉनिक है.'
फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल द फाइनल रेकनिंग' की स्क्रीनिंग 14 मई को कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में होने वाली है. इसके लिए एक्टर अली फजल ने भी टॉम क्रूज को शुभकामनाएं दी हैं.
इसी फिल्म से अवनीत कौर अपना हॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं. ये फिल्म 17 मई को भारत में रिलीज हो रही है. इसके बाद इसे अमेरिका में 23 मई से देखा जा सकेगा.
बीते कुछ हफ्तों से अवनीत कौर, विराट कोहली की वजह से चर्चा में बनी हुई थीं. क्रिकेटर ने गलती से उनकी फोटो लाइक कर दी थी, जिसके बाद वो ट्रोल हुए और उन्हें सफाई देनी पड़ी.