21 साल की अवनीत कौर के क्या ही कहने. हर रोज ये एक नया फोटोशूट कराती हैं.
इस बार अवनीत ने ब्लैक बॉडी फिटेड ड्रेस में शूट कराया है.
हुस्न का जलवा बिखेरती एक्ट्रेस ने फैन्स को अपने लुक से काफी इंप्रेस किया है.
पिंक आई शैडो, हैवी मेकअप, न्यूड लिपस्टिक और लंबी चोटी, इस लुक में अवनीत को देख फैन्स दिल हार बैठे हैं.
डिटेलिंग की बात करें तो यह एक स्ट्रैपी बॉडी फिटेड ड्रेस है. ब्लैक एंड व्हाइट इसपर नेट लगी है.
अवनीत ने ड्रेस के साथ हाई हील्स कैरी की हैं जो लुक को कम्प्लीट कर रही हैं.
पर कुछ लोग हैं जो अवनीत को उनके इस लुक के लिए ट्रोल कर रहे हैं.
एक यूजर ने अवनीत को बताया है कि वह अब उर्फी को कॉपी कर रही हैं. फेमस होने के लिए कुछ भी कर रही हैं.
इसके साथ ही एक यूजर ने इन्हें 'कर्दाशियां सिस्टर' बताया है.