इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर इम्तियाज अली की फिल्म 'लैला मजनू' से एक्टर अविनाश तिवारी ने डेब्यू किया था. फिल्म 2018 में थिएटर्स में रिलीज हुई थी.
अविनाश ने एक इंटरव्यू में बताया कि साल 2003 में उन्होंने सपना देखा था कि वो एक्टर बनेंगे. इसके 15 साल बाद बने भी, लेकिन यहां तक पहुंचने में उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा.
जब अविनाश ने डेब्यू किया तो उनकी ये फिल्म 3 दिन में ही थिएटर्स से उतर गई. जबकि, फिल्म बनने में साढ़े तीन साल का समय लगा था.
एक्टर यह सब देखकर काफी डिस्टर्ब हो गए थे. उनके सपने टूट गए थे. साथ ही फिल्म रिलीज होने के 10 दिन बाद ही उनका एक्सीडेंट भी हो गया था.
एक महीने बिस्तर पर लेटे रहने के बाद जब वह रिकवर होना शुरू हुए तो अविनाश ने तय किया कि वो हार नहीं मानेंगे.
जब अविनाश डिप्रेस्ड महसूस कर रहे थे तो उनके दिमाग में शाहरुख खान आए. उन्होंने सोचा कि जो बंदा अपने दम पर अपनी पहचान बना सकता है, वो भी ऐसा कर सकते हैं.
आज अविनाश को कौन नहीं जानता. ओटीटी प्लेटफॉर्म के यह जाने-माने सितारे बन चुके हैं. सोशल मीडिया पर भी इनकी अच्छी फैन फॉलोइंग है.