रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी' में अविनाश सचदेव की लव लाइफ घर के अंदर काफी डिसकस हो रही है.
एक्टर कुछ साल पहले एक्ट्रेस पलक पुरसवानी संग रिलेशनशिप में थे. दोनों ने सगाई भी कर ली थी, पर फिर अपने रास्ते अलग कर लिए.
अब हाल ही में अविनाश ने जैद और जिया संग बातचीत में बताया कि शालमली देसाई संग उनकी शादी जीवन का बेस्ट रिलेशनशिप थी.
दोनों ने एक-दूसरे को कुछ साल डेट करने के बाद साल 2015 में शादी रचाई थी.
पर शादी के दो साल बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए थे. फैन्स के लिए यह काफी शॉकिंग खबर थी.
अविनाश ने कहा- पता नहीं हम दोनों के बीच क्या था, पर हम अलग हो गए.
"न ट्यूनिंग खराब थी, न वाइव और न ही पर्सनली हमें कोई दिक्कत थी. बस हम दोनों ने अफने रास्ते अलग कर लिए."
"हमें क्या हमारे दोस्तों को भी अलग होने की वजह नहीं पता. मुझे पता लगा कि उसकी अप्रैल में शादी हो चुकी है."
"मेरे पास उसका नंबर नहीं है. न फेसबुक, न इंस्टाग्राम, न व्हॉट्सएप नंबर. किसी ने मुझे बताया कि शादी हो गई. इसका मतलब वह अपने हैप्पी स्पेस में है."