'बाप पर मत जा', अविनाश को आया गुस्सा, एल्विश ने किया पलटवार

15 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया

रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' हर गुजरते दिन के साथ काफी दिलचस्प होता नजर आ रहा है.

अविनाश को आया गुस्सा

जबसे एल्विश और आशिका ने बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री ली है, गेम में थोड़ा ज्यादा मजा आने लगा है.

जियो सिनेमा ने आने वाले एपिसोड का एक प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें एल्विश और अविनाश के बीच घमासान होता दिख रहा है.

दरअसल, अविनाश हॉल में झाड़ू लगा रहे होते हैं कि किचन में खड़े एल्विश कॉमेंट पास करते हैं. कहते हैं कि मेरे झाड़ू नहीं लगनी चाहिए.

अविनाश झाड़ू लगाते रहते हैं कि एल्विश फिर एक बार कॉमेंट करते हैं, मेरे ऊपर झाड़ू मत लगाना.

अविनाश गुस्से में आते हैं और कहते हैं कि बकवास बंद कर. चुपचाप अपना काम कर.

इतनी देर में एल्विश, अविनाश के पेरेंट्स को लेकर भद्दा कॉमेंट कर देते हैं. 

इसके बाद अविनाश का गुस्सा सातवें आसमान पर चला जाता है. वह कहते हैं कि बाप पर मत जा. पहले ही बोल रहा हूं. लड़ाई यहीं खत्म नहीं होती.

प्रोमो काफी इंट्रस्टिंग नजर आ रहा है. आने वाला एपिसोड में पता चल जाएगा कि आखिर दोनों के बीच 36 का आंकड़ा क्यों चल रहा है.