रुबीना दिलैक के प्यार में थे अविनाश, क्यों हुआ ब्रेकअप, एक्टर ने बताई वजह

10 Aug 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

अविनाश सचदेव की बिग बॉस की जर्नी खत्म हो चुकी है. फिनाले की रेस से बाहर होने के बाद उनका विनर बनने का सपना टूट गया है. 

रुबीना संग ब्रेकअप पर बोले अविनाश

बिग बॉस हाउस से बाहर आने के बाद एक्टर ने शो और पर्सनल लाइफ से जुड़ी बहुत सी चीजों पर खुलकर बात की. 

कई साल बाद उन्होंने रुबीना दिलैक संग रिलेशनशिप और ब्रेकअप पर चुप्पी तोड़ी है. बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा- रुबीना के साथ रिलेशनशिप एक खूबसूरत फेज था. 

'उस समय हम दोनों इंडस्ट्री में नए थे. वो मेरे अपोजिट नई हीरोइन थी. मैं उसके लिए नया हीरो था. वो ब्यूटीफुल दौर था. एक हैप्पी जोन में रहा था, जब तक रहना था.'

'ये कोई लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी नहीं है कि जीवन के साथ भी, जीवन के बाद भी. इसकी एक्सपायरी थी और वो पूरी हो चुकी थी.'

अविनाश का कहना है कि जिस समय वो और रुबीना रिलेशन में थे. उस समय उनकी उम्र 22 साल थी और रुबीना 20 साल की थीं.  

रुबीना से ब्रेकअप के बाद अविनाश ने 2015 में एक्ट्रेस शालमली देसाई से शादी रचाई थी. पर 2017 में इनका तलाक हो गया.

तलाक के बाद अविनाश पलक पुरसवानी संग रिश्ते में आए, पर वो भी ज्यादा नहीं चला और दोनों अलग हो गए.