फिनाले से पहले अविनाश सचदेव बिग बॉस के घर से बाहर हो गए हैं. शो में उनकी और फलक नाज की दोस्ती को खूब पसंद किया गया.
घर के अंदर एक्टर ने फलक से अपनी फीलिंग्स भी बयां की थी. एक तरफ शो में फलक-अविनाश करीब आ रहे थे.
दूसरी ओर बाहर उनके और फलक की बहन शफक नाज के रिलेशनशिप पर बातें हो रही थीं. कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि अविनाश, शफक संग रिलेशनशिप में थे.
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने इन खबरों को अफवाह बताया है. वो कहते हैं- मैंने और शफक ने एक शो में साथ काम किया था. इस शो को खूब पसंद किया गया.
'शो के दौरान हमने अच्छा बॉन्ड शेयर किया था, लेकिन मैं कभी रिश्ते में नहीं था. अगर ऐसा होता, तो ये खबर उस समय बाहर जरूरी आती, क्योंकि हमारी इंडस्ट्री में कोई बात छिपती नहीं है.'
अविनाश ने आगे कहा- जिस तरह छोटी बहू खत्म होने के बाद मेरे और रुबीना दिलैक के ब्रेकअप की खबर सामने आई थी, क्या उसी तरह ये खबर छप जाती.
एक्टर से पूछा गया कि क्या बिग बॉस से बाहर आने के बाद उन्होंने फलक से मुलाकात की. इस पर वो कहते हैं- हां की. जैद को दुबई जाना था.
'दुबई जाने से पहले उसे फलक से मिलना था. हम सब ने फैमिली के साथ डिनर एंजॉय किया.'
घर से बाहर निकलने के बाद अविनाश ने ये भी कहा कि एल्विश यादव शो के विनर बन सकते हैं.