शादी के दो साल बाद तलाक, रुबीना संग अफेयर, सलमान के शो में होगा एक्स-गर्लफ्रेंड से सामना?

09 June 2023

By: Aajtak.in

टीवी के पॉपुलर एक्टर अविनाश सचदेव अपने काम से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में रहे हैं. 

BB OTT 2 में जाएंगे अविनाश

जल्द ही एक्टर, सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' में नजर आने वाले हैं. 

इनको लेकर चौंकाने वाली बात यह है कि अविनाश का सामना शो में उनकी एक्स गर्लफ्रेंड पलक पुरसवानी से होगा. 

देखना दिलचस्प होने वाला है कि आखिर दोनों का रिएक्शन क्या होगा. साथ ही घर के अंदर दोनों पुराने विवादों को डिसकस करते दिखेंगे या नहीं.

बता दें कि अविनाश की रिलेशनशिप में हिस्ट्री थोड़ी खराब रही है. साल 2015 में इन्होंने अपनी को-स्टार शालमली देसाई से शादी रचाई थी.

पर दोनों की शादी दो साल भी नहीं चली. तलाक ले लिया. अलग रहने लगे. इनका कोई बच्चा नहीं है. 

इसके बाद एक्टर, रुबीना दिलैक संग रिलेशनशिप में आए थे. दोनों ने रियलिटी शो 'नच बलिए' में भी पार्टिसिपेट किया था.

पर कुछ साल डेट करने के बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए थे. कहा यह भी जाता है कि दोनों ने शादी करने का तय कर लिया था, लेकिन शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था.

इसके बाद अविनाश, एक्ट्रेस पलक पुरसवानी संग रिलेशनशिप में आए. दोनों ने रोका कर लिया था. 

लेकिन शादी नहीं की थी. रोका होने के चार साल तक दोनों लिवइन में रहे. एक-दूसरे को समझा, लेकिन बात नहीं बनी.

ऐसे में दोनों ने ही रोका खत्म करने का निर्णय लिया. पलक ने अविनाश के लिए कहा था कि ताली दोनों हाथों से बजती है, एक से नहीं.

अब दोनों 'बिग बॉस ओटीटी 2' में नजर आने वाले हैं. एक्स- गर्लफ्रेंड और एक्स- बॉयफ्रेंड का सामना होते देखना दिलचस्प होने वाला है.