बिग बॉस OTT 2 में जब अविनाश सचदेव की एंट्री हुई, तो लगा कि अब इन्हें देखकर मजा आने वाला है. आखिरकार एक समय में ये कई लड़कियों का क्रश जो हुआ करते थे.
शो में अविनाश का बोरिंग गेम
'छोटी बहू' शो में अविनाश ने देव के रोल में सभी को इंप्रेस कर डाला था. बिग बॉस के घर में उनसे ऐसे ही इम्प्रेसिव एटीट्यूड की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
अविनाश ने घर में दमदार तरीके से एंट्री जरूर ली थी, लेकिन उनका गेम जाते ही फुस्स हो गया. वो कभी पूजा भट्ट की साइड बात करते दिखते, तो कभी जैद हदीद के दोस्त बन जाते.
3 हफ्ते बीत जाने के बाद भी अविनाश घर में दर्शक बनकर तमाशा देखते नजर आते हैं. वो क्या सोचते हैं और क्या करते हैं, ये घरवालों और उनके फैंस को नहीं समझ आ रहा है.
घर में जब भी किसी जरूरी मुद्दे पर बात होती है, अविनाश उसमें अपनी राय रखना जरूरी नहीं समझते. कई बार बोलना भी चाहते हैं, पर ये सोचकर रुक जाते हैं कि कोई बुरा ना मान जाए.
'वीकेंड का वार' में सलमान खान ने कई बार उन्हें इस एटीट्यूड के लिए फटकार भी लगाई. अविनाश जिन्हें दोस्त मानते हैं, उनका ही स्टैंड लेने से पीछे हट जाते हैं.
सलमान ने ये भी कहा कि टीवी पर वो कंफ्यूज नजर आ रहे हैं. उनका स्टैंड नहीं दिख रहा है, जिसका साइड भारी होता है वो उसी साइड चले जाते हैं.
सलमान के समझाने पर वो सुधरते हैं, पर ऐसा लगता है कि ये सब सिर्फ उनका नाटक है. यहां तक कि उन्होंने शो में फलक नाज संग केमिस्ट्री बनाने की भी कोशिश की, पर कामयाब नहीं हुए.
हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी अविनाश नॉमिनेटेड हैं. ऐसे में देखना होगा कि वो शो से बाहर जाएंगे या उनके फैंस उन्हें बचा लेंगे.
अविनाश ने 18 साल की उम्र असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर करियर की शुरुआत की थी. वो 'करम अपना अपना', 'किस देश में है मेरा दिल', 'ख्वाहिश' और 'छोटी बहू' जैसे शोज के लिए जाने जाते हैं.