13 June 2024
Credit: Social Media
टीवी के पॉपुलर एक्टर अविनाश सचदेव बीते साल 'बिग बॉस ओटीटी 2' में नजर आए थे. घर के अंदर फलक नाज और अविनाश के बीच नजदीकियां देखी गई थीं.
हालांकि, घर से बाहर आने के बाद भी कुछ समय तक दोनों के बीच दोस्ती कायम रही, लेकिन फिर खबर आई कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है. इंस्टाग्राम से दोनों ने एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है.
सोशल मीडिया पर अविनाश का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी एक्स गर्लफ्रेंड रुबीना दिलैक के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं.
पर्सनल लाइफ के बारे में बता दें कि अविनाश ने साल 2015 में को-स्टार शालमली देसाई संग शादी की थी. 3 साल बाद दोनों अलग हो गए. इसके बाद अविनाश, 'छोटी बहू' के दौरान रुबीना दिलैक संग रिश्ते में आए.
करीब साढ़े 4 साल दोनों का रिश्ता कायम रहा. दोनों लिवइन में भी रहे, लेकिन जब दोनों ने अलग-अलग शोज करने शुरू किए तो अविनाश की ओर से काफी इनसिक्योरिटी और पजेसिवनेस आने लगी.
अविनाश ने कहा- मेरी ओर से ये चीजें शुरू हुई थीं. लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आज हम दोनों अगर एक-दूसरे का रास्ता कट कर रहे हों तो बोलेंगे नहीं.
"हम दोनों में ब्रेकअप के बाद भी दोस्ती है. हम दोनों मैच्योर हैं. ऐसे में मन में खटास रखने का तो सवाल ही पैदा नहीं होता." बता दें कि अविनाश और फलक के निकाह करने तक की बात सामने आई थी.