तलाक, दो ब्रेकअप के बाद एक्टर को फिर हुआ प्यार, बोले- तुम मुझे अच्छी लगती हो

9 जुलाई 2023

By: Aajtak.in

'बिग बॉस ओटीटी 2' में 'छोटी बहू' फेम अविनाश सचदेव नजर आ रहे हैं. इनकी फलक नाज के साथ अच्छी दोस्ती भी देखी जा रही है. 

अविनाश का खुलासा

पर जैसे-जैसे गेम शो आगे बढ़ रहा है, अविनाश के अंदर फलक को लेकर फीलिंग्स बढ़ रही हैं.

हाल ही के एपिसोड में अविनाश इस बारे में फलक को बताते भी दिखे. उन्होंने कहा- तुम मुझे अच्छी लगती हो.

"ये फीलिंग्स दूसरे वीक से ही शुरू हुई और धीरे-धीरे वो अपने पेस के हिसाब से बढ़ती गईं."

"और मुझे ये चीज तुम्हें बोलनी चाहिए, क्योंकि मैं कल यहां से अगर चला जाता हूं तो तुम्हें ये चीज पता होनी चाहिए."

बता दें कि पिछले एपिसोड्स में जिया शंकर को भी अविनाश और फलक को मजाक में छेड़ते देखा गया था.

दोनों के बीच हो रही बॉन्डिंग और दोस्ती को देखते हुए सभी घरवाले यह सोचते हैं कि अविनाश, फलक को पसंद करते हैं. 

हालांकि, फलक ने जिया से कहा कि कि हम दोनों सिर्फ अच्छा दोस्त हैं. वो मुझे समझता है, मैं उसे. इसके अलावा हमारे बीच और कुछ नहीं है. 

जो भी कहो, दर्शक दोनों की दोस्ती को खूब एन्जॉय कर रहे हैं. आगे क्या होगा, किसी को नहीं पता.