फोटो: इंस्टाग्राम
'टीवी की आनंदी' यानी अविका गौर ने छोटी उम्र में ही बड़ा नाम कमाया है. 'बालिका वधू' शो से उन्हें घर-घर में पहचान मिली.
किससे परेशान हुईं एक्ट्रेस?
हिट शो देने के बाद अविका गौर 'ससुराल सिमर का' में नजर आई थीं. ये टीवी के सबसे पॉपुलर शो में से एक है. लेकिन एक्ट्रेस का एक्सपीरियंस काफी डरावना रहा.
सिद्धार्थ कन्न संग इंटरव्यू में अविका से पूछा गया कि उन्हें कौन सा कैरेक्टर डराता है. इसपर अविका ने 'ससुराल सिमर का' शो में अपने रोली के किरदार का नाम लिया.
अविका ने शो की अजीब चीजों के बारे में बताया. उन्होंने कहा- शो में मुझे भूत से कहना पड़ा कि कानून को अपने हाथ में ना ले.
'मुझे तीन बार त्रिशूल से मारा गया. मैंने शो में नामुमकिन चीजें की हैं. तीन बार मरकर वापस आई. 50 बारे मेरा किडनैप हुआ. 6-7 बार मेरी शादी हुई.'
अविका ने आगे कहा- शो में मेरी एक ही शख्स से तीन बार शादी हुई. 'ससुराल सिमर का' से लगता था मेरी जिंदगी में कितनी प्रॉब्लम हैं. अविका की बातें सुनकर सिद्धार्थ कन्न भी हैरान रह गए.
अविका ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में भी बताया था कि 14 साल की उम्र में टीवी शो में एक शादीशुदा महिला का किरदार निभाकर उन्होंने एक्टिंग की बारीकियों को सीखा था.
टीवी के बाद अविका अब बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. एक्ट्रेस '1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट' में नजर आएंगी.
एक्ट्रेस की फिल्म 23 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं. देखना दिलचस्प होगा कि टीवी की आनंदी को फिल्मों में कितना प्यार मिलता है.