10 AUG 2025
Photo: Instagram @avikagor
बालिका वधु फेम अविका गौड़ ने हाल ही में अपने लव ऑफ लाइफ मिलिंद चंदवानी से सगाई की है. कपल लंबे समय से डेट कर रहा था.
Photo: Instagram @avikagor
मिलिंद के प्रपोज करने पर अविका ने तो हां कर दी थी, लेकिन परिवार को मनाना कपल के लिए कितना मुश्किल रहा. अविका ने बताया कि ससुराल को लेकर पहले पेरेंट्स हिचक रहे थे.
Photo: Instagram @avikagor
अविका बॉलीवुड बबल से बोलीं कि 'मिलिंद का नेचर ऐसा है कि परिवार को मनाने के लिए ज्यादा कोशिश नहीं करनी पड़ी. वो बस उसकी फैमिली के लिए थोड़ा हिचके थे, फिर मान गए.'
Photo: Instagram @avikagor
अविका बोलीं- ये बहुत लविंग-केयरिंग टाइप का है, मेरे मम्मी-पापा इससे बहुत इम्प्रेस थे. लेकिन मेरे घरवालों को ये डर भी था कि घर कैसा है, फैमिली कैसी है?
Photo: Instagram @avikagor
'उन्हें सबकुछ जानना था. जैसे ही उन्होंने मिलिंद के परिवार वालों के बारे में जाना तो वो एकदम से तैयार हो गए. वो अलग ही लेवल पर पहुंच गए.'
Photo: Instagram @avikagor
'उन्हें क्योंकि मिलिंद की फैमिली एकदम आइडियल और परफेक्ट लगी. मुझे कभी नहीं लगा उनके साथ कि ये नया फेज है, नया घर होगा, हमेशा अपना सा लगा.'
Photo: Instagram @avikagor
'उन्हें क्योंकि मिलिंद की फैमिली एकदम आइडियल और परफेक्ट लगी. मुझे कभी नहीं लगा उनके साथ कि ये नया फेज है, नया घर होगा, हमेशा अपना सा लगा.'
Photo: Instagram @avikagor
'ये तो नॉर्मल है, मेरा है. वो मुझे पहले से ही फील होने लगा था, और पेरेंट्स के लिए भी यही सबसे जरूरी होता है. सबसे बड़ी बात ये कि इसका नेचर ही ऐसा है कि आप दूर रह ही नहीं सकते.'
Photo: Instagram @avikagor
अविका और मिलिंद ने 11 जून को सगाई की थी. एक्ट्रेस ने बिजनेसमैन मंगतेर को 2020 में फैंस से इंट्रोड्यूस कराया था. वो कब शादी करेंगे अभी तक कपल ने इसका ऐलान नहीं किया है.
Photo: Instagram @avikagor