टीवी शो 'बालिका वधू' एक्ट्रेस अविका गौर फिल्म '1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट' से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. क्या आपको पता है कि उन्हें सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से रिप्लेस किया गया था?
अविका ने बताया सच
इस बारे में अविका ने अपने इंटरव्यू में बताया कि उन्होनें कभी भी फिल्म की टीम को ना नहीं कहा था, लेकिन लास्ट मिनट में उन्हें बिना बताए रिप्लेस कर दिया गया.
अविका गौर के मुताबिक, ये पहली बार नहीं है जब उन्हें सलमान की किसी फिल्म से बाहर किया गया हो. इसके पहले भी सुपरस्टार की फिल्म 'अंतिम' से उन्हें बिना बताए रिप्लेस कर दिया गया था.
अविका ने बताया कि फिल्म को लेकर सारे पेपरवर्क हो चुके थे. उन्हें कन्फर्म कर लिया गया था. उन्हें बस कॉन्ट्रैक्ट साइन करना था. फिर अचानक टीम का कॉल उन्हें आया और कहा गया कि वो फिल्म में किसी और को ले चुके हैं.
उन्होंने कहा, 'मैं अगले दिन फिल्म साइन करने वाली थी. लेकिन मुझे कॉल आया कि वो किसी और ले चुके हैं.' फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में सलमान खान और पूजा हेगड़े संग काम किया था.
अविका ने कहा कि उन्हें ऐसा होने की उम्मीद थी. फिल्म 'अंतिम' के समय उन्हें शूट शुरू होने से दो हफ्ते पहले इसी टीम से कॉल आया था कि उन्होंने किसी और को कास्ट कर लिया है.
एक्ट्रेस का कहना है कि वो समझती हैं कि एक्टर्स के साथ ऐसा होता ही है. अंत में ये टीम का फैसला होता है. उनके ऐसा करने के अपने कारण होंगे.
वर्कफ्रंट का बात करें तो अविका गौर जल्द अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं. उनकी फिल्म 1920: 'हॉरर्स ऑफ द हार्ट', 23 जून को रिलीज होगी.
कृष्णा भट्ट के निर्देशन में ये फिल्म बनी है. इसमें अविका के साथ राहुल देव, बरखा बिष्ट सेनगुप्ता और दानिश पंडोर नजर आएंगे.